जागरूकता एवं सहपंजियन कार्यक्रम में 5 सौ श्रमिकों का पंजियन
उज्जैन। दत्तोपंत ठेंगडी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार क्षेत्रीय निदेशालय द्वारा विकास खंड घटिया के ग्राम पंचायतों में जागरूकता एवं सहपंजियन कार्यक्रम किए गए। श्रमिकों का ई-श्रम कार्ड, आभा कार्ड, आयुष्मान योजना कार्ड आदि का पंजियन किया गया। क्षेत्रीय निदेशालय ने ग्राम पंचायत हरसोदन, रामगढ, रूई, गोनसा, चक आदि में कार्यक्रम किए। जिसमें लगभग 5 सौ श्रमिकों का पंजियन किया गया।