उज्जैन। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर स्वर्णिम भारत मंच सांस्कृतिक कार्यक्रम युवा संगम करेगा। 12 जनवरी को शाम 6 बजे घंटाघर चौराहा पर यह होगा। मंच के तत्वावधान में तैयारियों को लेकर रविवार 5 जनवरी को बैठक होगी। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित करना और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना है। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और प्रेरणादायक गतिविधियां होगी। 51 प्रतिभाशाली युवाओं का सम्मान होगा। मंच के दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। बैठक में मंच के सदस्यों और स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ, समाजसेवियों और युवाओं की भी भागीदारी होगी।