उज्जैन। बदलते एआई के दौर मे अब मोबाइल, टीवी, कंम्पयूटर से दूरी मुश्किल है। ऐसे में कैसे अपनी आँखों कि क्षमता को बढ़ाया जाए, इस विषय पर 5 जनवरी रविवार को खंडेलवाल भवन में योग शिविर लगेगा। 5 जनवरी को सुबह 7ः30 से 8ः30 बजे तक योग शिविर में खंडेलवाल प्रगति मंडल की विशेष उपस्थिति रहेगी। योग गुरु पंकज शर्मा के निर्देशन में स्ट्रेचिंग- व्यायाम, योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान का प्रशिक्षण होगा। हेल्दी फूड स्प्राउट्स अल्पाहार का आनंद लेंगे। खंडेलवाल वैश्य पंचायत एवं प्रगति मंडल ने सभी से योग शिविर का लाभ लेने की अपील की है।