उज्जैन। माधव कॉलेज में संभागीय लोक नृत्य एकल और समूह प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य डॉ कल्पना सिंह ने किया। प्रतियोगिता में संभाग के विभिन्न महाविद्यालय से आए लोगों ने लोक नृत्यों की सतरंगी छठा बिखेरी। स्वागत वक्तव्य डॉ शोभा मिश्रा ने दिया। संचालन डॉ जफर महमूद ने किया। स्वागत डॉ अल्पना दुभाषे ने किया। सरस्वती वंदना डॉ नलिनी तिलकर ने प्रस्तुत की। आभार डॉ अंशु भारद्वाज ने माना। एकल नृत्य में श्रद्धा चौहान ने प्रथम, खुशी प्रजापत ने द्वितीय तथा अनीता पांचाल ने तृतीय स्थान पाया। समूह नृत्य में कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम के दल ने प्रथम, कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय उज्जैन के दल ने द्वितीय तथा बालकृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय शाजापुर के दल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक डॉ पद्मजा रघुवंशी, डॉ हरिहर पोद्दार एवं हीना वासेन थे।