उज्जैन। बसंत बहार म्यूजिकल कल्चरल सोसायटी ने रंगारंग संगीत किया। मुख्य अतिथि इंदौर के योगेंद्र महंत, बंटी बैरागी, मनोहर बैरागी, श्याम सोलंकी, रवि शर्मा, आनंद खींची, पुरुषोत्तम मालवीय थे। अतिथियों ने नई प्रतिभाओं को सम्मानित किया। आभार कैलाश गोयल ने माना। हजारों लोगों ने संगीत का आनंद लिया।