उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर साइंस में डिजिटल इवैल्यूएशन : ए गेटवे तो स्मार्टर लर्निंग सिस्टम्स विषय पर कार्यशाला हुई। इसका उदेश्य डिजिटल मूल्यांकन कार्यप्रणाली के महत्व को समझाना था। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज ने अध्यक्षता की। अतिथियो का स्वागत डॉ. कमल बुनकर ने किया। प्रो. उमेश कुमार सिंह ने कहा कि डिजिटल तकनीक जीवन के हर क्षेत्र में सुविधा एवं सुगमता ला रही है। इस अवसर पर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के राजकुमार सिंह ने डिजिटल मूल्यांकन प्रणाली को समझाया। इस अवसर पर डॉ. एमएल जैन ने भी प्रशिक्षुओं को संबोधित किया। कार्यशाला में विश्वविद्यालय से जुड़े महाविद्यालयों के शिक्षको एवं संकाय सदस्यों ने भाग लिया।