उज्जैन। अंग्रेजी नए साल पर श्री बच्छ 208 ने नगर के सौ से अधिक मंदिरों पर हनुमान चालीसा पुस्तक श्रद्धालुओं को भेंट की। इसके अलावा जरूरतमंदों को भोजन प्रसादी के पैकेट दिए। अध्यक्ष दिग्पाल सिंह पवार ने बताया कि इस अवसर पर शेरू बना, किशोर मालवीय, अनिल चौधरी, सुनील चौधरी, जितेंद्र सिंह खेमासा, उमेश राणा, जितेंद्र भाटी, सम्राट बना, यतीश जाट, कुलदीप बना, डॉ. भोपाल सिंह, राजेंद्र सिंह खेमासा, पिंटू बना मालपुरा, जय सिंह देवड़ा, भुवान सिंह गरासिया आदि मौजूद थे।