उज्जैन। युवा मंच सत्संग समिति ने सौ निराक्षित्र बुजुर्गो को दस दस किलो गेंहू दिए। साथ ही गर्म कपड़े भेंट किए। नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी लगाया गया। समाजसेवी अजीत मंगलम के अनुसार इस दौरान प्रतिभा अग्निहोत्री की ओर से कंबल, पुरुषों को शाल दिए। राजू बागरवाल की तरफ से महिलाओं को गरम स्वेटर दिए। निःशुल्क स्वास्थ्यव नैत्र परिक्षण शिविर, स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा जांच, शुगर, ब्लड प्रेशर आदि रोगो की जाँच की गई।