उज्जैन। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में वार्ड 38 एवं 53 में शिविरलगाए गए। निगम अध्यक्ष कलावती यादव ने शिविर में नागरिकों एवं हितग्राहियों से कहा कि सरकार के नुमाइंदे स्वयं शिविरों के माध्यम से आपके बीच पहुंच रहे हैं। कलावती यादव ने शिविर में उपस्थित नागरिकों से उनकी समस्याएं जानी तथा निर्देशित किया। इस दौरान वार्ड 38 के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य अनिल गुप्ता, एमआईसी सदस्य जितेंद्र कुवाल, महामंत्री संजय अग्रवाल, वार्ड 53 की पार्षद निर्मला करण परमार, उपायुक्त कृतिका भीमावत, मंडल अध्यक्ष सतीश सिंधल आदि उपस्थित थे।