उज्जैन। सड़कों पर देर रात घूमती मानसिक बीमार 32 साल की महिला को पुलिसकर्मियों ने सेवाधाम पहुंचाया।
आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ने कहा महिला को सुरक्षित स्थान मिला। वह अपना नाम राममूर्ति बताती है। कांता भाभी ने मंगल तिलक, माला एवं मिष्ठान्न खिलाकर प्रवेश दिया।