उज्जैन। भाजपा के विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा को नगर निगम के अधिकारी तवज्जों नहीं दे रहे व महापौर मुकेश टटवाल की कोई सुन नहीं रहा। नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने भाजपा के नेताओं, विधायक, महापौर की ऐसी स्थिति पर कहा कि ये सत्ताशीन भाजपा नेता है जिनको विपक्ष की भाषा बोलना पड़ रही है। दरअसल जितने भी जनकल्याण के शिविर लग रहे उनमें केवल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ही फोटो लग रहे हैं। रवि राय ने कहा ऐसा लग रहा है कि भाजपा के लोगों की आदत हो गई है धरने पर बैठने की।