उज्जैन। इंदौर रोड स्थित विद्यानगर में राष्ट्रीय लाठी प्रतियोगिता मे गोल्ड एवं सिल्वर मेडल जीतने वाली छात्राओं का स्वागत किया गया। लक्ष्मी नारायण सिसोदिया ने बताया कि प्रतियोगिता में उज्जैन की तीन छात्राओं ने गोल्ड व सिल्वर मेडल जीते। लाठी प्रतियोगिता से गोल्ड एवं सिल्वर मेडल जीतकर पहुंची छात्राओं का रहवासियों ने फूलों की माला पहनकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत व अभिनंदन किया। प्रतियोगिता मे टीना सिसोदिया तीन गोल्ड एवं एक सिल्वर, ट्विंकल अजमेरी ने दो गोल्ड एवं दो ब्रोंज, राधिका मिमरोट ने दो गोल्ड, एक सिल्वर मेडल जीता। इस मौके पर कोच रजनी नरवरिया, अली असगर भाई, सेवाराम अजमेरी, मुस्तफा भाई आदि उपस्थित थे।