उज्जैन। फरवरी में नगर निगम बोर्ड के 1971 से लेकर सन 2020 तक के पूर्व महापौर, निगम अध्यक्ष एवं पार्षदों का सम्मेलन होगा। महापौर मुकेश टटवाल ने पूर्व निगम बोर्ड के वरिष्ठ पार्षदों के निवास पर पहुंचकर सम्मेलन की जानकारी दी। महापौर ने बताया कि निगम बोर्ड के 1971 से लेकर सन 2020 तक के पूर्व महापौर, निगम अध्यक्ष, पार्षदों का सम्मेलन फरवरी में होगा। वरिष्ठ पार्षदों उर्दू पुरा निवासी पूर्व पार्षद शकुंतला बेन आर्य एवं गोंदाचौकी निवासी काशीबाई पंवार के निवास पर पहुंच कर शॉल एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया। सम्मेलन की जानकारी दी। इस दौरान एमआईसी सदस्य प्रकाश शर्मा उपस्थित थे।