उज्जैन। बड़नगर तहसील के सेक्टर खरसोद कला के हेल्थ सुपरवाइजर तूफान सिंह चौहान का सेवा काल पूर्ण होने पर विदाई समारोह किया गया। चौहान का सेवानिवृत्ति पर एमआर मंसूरी, कंहैयालाल वरफा, नारायण शर्मा, महेश धनेलिया के नेतृत्व में डॉ विजेंद्र सिंह अजनार की अध्यक्षता में एवं डॉ कृपांशु खंडेलवाल, डॉ. रोहतास गौतम, डॉ. विश्वजीत रघुवंशी आदि की उपस्थिति में उज्जवल भविष्य की कामना की गई। मेडिकल ऑफिसर, एएनएम, आशा सहयोगी, आशा कार्यकर्ताओं ने हेल्थ सुपरवाइजर की प्रशंसाकी। संचालन दिनेश कुमार पंचोली ने किया एवं आभार केसुराम नागौर ने माना। जानकारी प्रीति उईके ने दी।