उज्जैन। कृष्ण-सुदामा नारायणा धाम से पश्चिम दिशा में स्थित स्वर्णगिरी पर्वत मुखारविंद ग्राम चिरमिया में 1 जनवरी को दूध और जलेबी का महाभोग स्वर्णगिरी महाराज को लगाया जाएगा। सुबह 9 बजे से अभिषेक होगा जो 11 बजे तक चलेगा। इसके बाद स्वर्णगिरी महाराज का विशेष अभिषेक होगा। दोपहर 12 बजे महाआरती और दूध और जलेबी का महाभोग लगाकर प्रसाद देंगे। आयोजन समिति ने अनुरोध किया है कि 2025 की शुरुआत में श्री कृष्ण और सुदामा मित्रता स्थल नारायणा धाम में पहुंचकर आशीर्वाद लें। नारायणा धाम से ई-रिक्शा की व्यवस्था स्वर्णगिरी धाम ग्राम चिरमिया तक रहेगी।