उज्जैन। वार्षिक सर्वेक्षण स्वच्छ भारत मिशन में उज्जैन फिसड्डी होगा। यह आरोप नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने लगाया है। कहा कि उज्जैन निगम प्रशासन की कोई तैयारी नहीं है। नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने कहा कि अगले कुछ दिन में सर्वेक्षण टीम शहर आएगी।परंतु इस साल तैयारी चालू नहीं की गई। सड़कों की विशेष साफ-सफाई, नालों व नालियों, गार्डन की सफाई, गंदे पानी के स्रोतों को हटाने, गाजर घास हटाने, बैंकलेन गलियां और उनकी रंगाई पुताई आदि काम नहीं हो रहे। मुत्रालय, शौचालय की व्यवस्था, उनकी रिपेयरिंग, पानी प्रकाश की व्यवस्था नहीं है। नेता प्रतिपक्ष राय ने कहा किऐसा देखने में आ रहा है कि निगम का अमला कोई ध्यान नहीं दे रहा। राय ने संभाग आयुक्त, कलेक्टर से आग्रह किया कि नगर की प्रतिष्ठा बने, ऐसे निर्देश आयुक्त को दे। सारे पार्षद आयुक्त की कार्यशैली से असंतुष्ट है। कांग्रेस पार्षद एवं शहर कांग्रेस कमेटी उज्जैन ज्ञापन और धरने दे चुकी है।मुख्यमंत्री के शहर की ऐसी दुर्गति करने वाले अधिकारियों के बारे में शासन स्तर पर तुरंत विचार होना चाहिए।