उज्जैन। रोटरी क्लब ने विक्रम विश्विद्यालय परिसर में 4 विश्राम बेंच लगाई। विश्वविद्यालय में आने वाले जनमानस एवं छात्र छात्राओं में रोटरी क्लब ऑफ उज्जैन के प्रति जागरुकता एवं छवि का निर्माण होगा। इस अवसर पर अर्पण भारद्वाज विशेष रूप से उपस्थित हुए। इससे पूर्व क्लब अध्यक्ष ईश्वर दुबे, शाहिद हाशमी एवं धीरेंद्र रैना ने कुलगुरु अर्पण भारद्वाज का स्वागत और सम्मान किया। पूर्व मंडलाध्यक्ष रविप्रकाश लंगर का स्वागत जैन एवं जगदीश शर्मा ने किया।