उज्जैन। संत सत्कार समिति ने उज्जैन की बैठक की। सह सचिव डॉ. चिंतामन राठौर ने बताया कि आगामी कुंभ-सिहंस्थ को देखते हुए शासन-प्रशासन के साथ सहयोग एवं संतों के मान सम्मान के लिए बैठक की गई। बैठक में संत सत्कार समिति के लक्ष्मीनारायण को मार्गदर्शन समिति का अध्यक्ष, डॉ. चिंतामण राठौर को सह सचिव, खेमजी भाई चंदन को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर संस्था द्वारा प्रकाशित डायरेक्टरी का विमोचन ब्रह्म ऋषि जगतगुरु मार्कंडेय आश्रम ने अतिथियों की उपस्थिति में किया। समिति संरक्षक प्रकाश चित्तौड़ा, फाउंडर मेंबर लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, सरोज अग्रवाल आदि ने भाग लिया।