उज्जैन। माधव सेवा न्यास भारत माता मंदिर का ग्राम पंथ पिपलाई मेंस्वास्थ्य शिविर लगा। इसमें निःशुल्क इलाज और दवाई दी।शिविर का उद्घाटनसरपंच मोहन सिंह आसावत, उप सरपंच, मंत्री, सेठ दीपक सोनी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। स्थानीय व्यवस्था राहुक जाट, सौभान अग्रवाल, योगेश, गोविंद श्रीवास्तव, तूफान सिंह, देवेंद्र, अजयराज सिंह ने की। डॉ ओम पालीवाल ने आयुर्वेद का महत्व समझाया। शिविर में कुल 121 मरीजो ने जांच कराकर निःशुल्क चिकित्सा और दवाई ली।