उज्जैन।।साध्वी ऋतंभरा ने कहा है कि सभी सनातन धर्म के लोग एक रहे। दीदी मां ने तपोभूमि में स्थित सभी मंदिरों के दर्शन किए। तपोभूमि एवं भगवान महावीर स्वामी का उज्जैन से संबंधित इतिहास जाना। तपोभूमि ट्रस्ट ने दीदी मां का स्वागत किया। समाज सचिव सचिन कासलीवाल ने बताया कि ट्रस्ट ने दीदी मां का शाल, श्रीफल से सम्मान किया। साध्वी ऋतंभरा ने इस अवसर पर कहा कि सभी हिंदू धर्म केलोग एक रहे। साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण चर्चा भी हुई।