उज्जैन। निकास चौराहे से कंठाल चौराहे तक चौड़ीकरण 6.50 करोड़, गाड़ी अड्डा चौराहे से वीडी क्लाथ मार्केट, केडीगेट मार्ग, जुना सोमवारियो होते हुए बड़ी पुलिया तक चौड़ीकरण 32 करोड़, वीडी क्लॉथ मार्केट, तेलीवाड़ा, ढाबारोड होते हुए छोटी पुलिया तक मार्ग चौड़ीकरण 27 करोड़, खजूरवाली मस्जिद से अब्दालपुरा, जीवाजीगंज से गणेश चौक तक मार्ग चौड़ीकरण 9.80 करोड़, कोयला फाटक से छत्रीचौक, गोपाल मंदिर तक चौड़ीकरण15 करोड़, गदा पुलिया से रविशंकर नगर जयसिंहपुरा होते हुए लालपुल ब्रिज रोड़ 21.8 करोड़ के कामों की महापौर मुकेश टटवाल ने निविदा आमंत्रित किए जाने की स्वीकृती एमआईसी की प्रत्याशा में दी है।