उज्जैन। मुनि प्रमाण सागर को उज्जैन लाने के लिए नए साल में दिगंबर जैन समाज श्रीफल भेंट करेगा। भगवान महावीर की तपोस्थली में धर्मप्रभावना के लिए समाज एक जनवरी 25 को श्रीफल भेंट करेंगा। समाज सचिव सचिन कासलीवाल ने बताया कि इंदौर में एक जनवरी 25 को सुबह 9.30 बजे से कार्यक्रम होगा। उज्जैन में सभी समाज जन सुबह 7 बजे इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे। कार्यक्रम में मुनिश्री प्रमाण सागर ससंघ विराजित होंगे। कार्यक्रम गोम्मटगिरि स्वप्नदृष्टा पदमश्री बाबूलाल पाटोदी, भरत-कुसुम मोदी, अभय भैया, हर्ष जैन, जैनेश झंझरी, पवन सिंघाई के नेतृत्व में होगा।