उज्जैन। 2 फरवरी को उज्जैन की वैश्य टेकरी स्तूप पर वार्षिक मेला होगा। यह जानकारी सारू-मारू बोद्ध महोत्सव में डॉ.राजेश सोनगरा ने दी। डॉ. सुमेध थेरो ने बताया कि सीहोर में डॉ.राजेश सोनगरा उपस्थित थे। राहुल बालेचा ने बहुजन समाज को सत्ता लाने की बात कही। अशोक पाटिल,ज्योति हरदेनिया, आनंद बोध, रीना सोनगरा आदि उपास्थित थे। सारू-मारू कल्याण समिति, राष्ट्रीय बोद्ध महासभा और भारतीय बोध महासभा, धम्म भूमि मप्र ने कार्यक्रम किया। इसमें उज्जैन, आगरा, ग्वालियर, भोपाल, सिहोर, नर्मदापुरम आदि के सैकड़ों लोगों के साथ आगरा की भिक्खुनी धम्म विनया, गुना के भिक्खू बौद्ध नागपुर आदि सम्मिलित थे। सारु मारु में बुद्ध विहार की शीघ्र स्थापना का संकल्प लिया।