उज्जैन। सामाजिक सेवा संस्थानने ग्राम पिंगलेश्वर स्थित स्कूल में पढ़ने वाले छोटे बच्चों को ठंड से बचाव के लिए स्वेटर, हूडी हाई नेक और जैकेट बांटे। पाल ने बताया कि संस्था ने बच्चों को गर्म कपड़े बोटे। उन्होंने यह भी कहा कि संस्था आंगनबाड़ी केंद्रों और जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े देगी। इस अवसर पर सरपंच अर्जुन पटेल, शिक्षक महेश निगम, शिक्षिका खेरूनिशा खान, सचिव कमल जुलवानिया, संजय मालवीय और ग्रामीणजन उपस्थित थे।