उज्जैन। विक्रम विश्विद्यालय की रसायन एवं जैव रसायन अध्ययन शाला ने इंडस्ट्री-ऐकडेमिया इंटरेक्शन की बैठक की। इसका उद्देश्य छात्र कौशल और उद्योग की मांग के बीच चुनौतियों से निपटने के लिए सहयोग को बढ़ावा देना था। बैठक की अध्यक्षता प्रो. अर्पण भारद्वाज ने की। प्रो. उमा शर्मा नेरूपरेखा बताई। बैठक मे प्रो. रजनीश मिश्रा, डॉ आनंद वर्धन, डॉ अर्चना सिंह, संजय ज्ञानी, यशवर्धन जैन, विष्णुपाद साहू, डॉ संजय शर्मा आदि ने भाग लिया।