उज्जैन। बैरवा दिवस की तैयारियों से मुख्यमंत्री को समाज के प्रतिनिधिमंडल ने अवगत कराया। महासभा के प्रवक्ता लालचंद भारती ने बताया कि बैरवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश जारवाल के नेतृत्व में समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भेंट की। रैली और कार्यक्रम तैयारियों से अवगत कराया। प्रतिनिधि मंडल को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा कि मैं कार्यक्रम में अवश्य आऊंगा।