उज्जैन। प्रदेश गुजराती सेन समाज ट्रस्ट एवं संगठन की बैठक हुई। 2023-24 का आय व्यय का लेखा जोखा दिया। आगामी सामूहिक विवाह सम्मेलन, परिचय सम्मेलन सहित अन्य आयोजनों को लेकर चर्चा की गई। वरिष्ठजनों का सम्मान भी किया गया। प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौहान ने बताया कि बैठक में परिचय सम्मेलन, सामूहिक विवाह सम्मेलन, अन्नकूट समिति के साथ ही मंदिर की व्यवस्था समिति ने आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। बैठक में संतोष वर्मा, बाबूलाल वर्मा, जगदीश वर्मा, ओम वर्मा लाहौरी, मनोहर परमार, जगदीश देवड़ा,अर्जुन वर्मा आदि मौजूद थे। आभार मदनलाल सोलंकी एवं राधेश्याम वर्मा ने माना।