उज्जैन। प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, विक्रम विश्वविद्यालय एवं महाराजा विक्रमादित्य शोध संस्थानतीन दिवसीय वैज्ञानिक सम्मेलन एवं विज्ञान उत्सव 21 से 23 मार्च तक होगा। इस संबंध में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डॉ. अनिल कोठारी एवं विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। विश्वविद्यालय की ओर से एमपी यंग साइंटिस्ट कांग्रेस संयोजक डॉ निच्छल यादव को नियुक्त किया गया है। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के 19 विषयों में 2 सौ से अधिक शोध पत्र का वाचन होगा। विद्यार्थियों के लिए फेस टू फेस इंटरेक्शन, कार्यशालाएं, साइंस शो, साइंटिफिक मॉडल कांपटीशन होगी। प्रतिदिन शाम को टेलिस्कोप से नाइट स्काई वाचिंग की व्यवस्था भी रहेगी।