उज्जैन। युवा मंच सत्संग समिति की वार्षिक साधारण सभा 29 दिसंबर को दोपहर 2ः30 बजे से होगी। समाजसेवी अजीत मंगलम ने बताया कि सभा में 2024 का आय-व्यय एवं आगामी साल का अनुमानित बजट, बस्तियों में मोतियाबिंद ऑपरेशन, स्वास्थ्य शिविर, निराश्रित 100 बुजुर्गों को प्रतिमाह गेहूं के साथ वस्त्र, कंबल देने के साथ आगामी वर्ष की सदस्यता, नए सदस्य सदस्यता ले सकते हैं आदि अन्य सुझाव अध्यक्ष की अनुमति से लिए जाएंगे।