उज्जैन। खंडेलवाल युवा परिवार ने प्रीमियर लीग-3 29 दिसंबर को रखी है। दो केटेगरी युवा और वरिष्ठ समाजजनों की टीमों के बीच मैच होंगे। एक और युवा केटेगरी में 18 से 45 साल के महिला, पुरुष की 5 टीम रहेगी। 45 से 65 साल उम्र के खिलाड़ियों के रोचक मैच होंगे। समाजजनों के लिए दिन भर भोजन, बच्चो के लिए प्ले जोन भी बनाया गया है। युवा परिवार अध्यक्ष शुभम सामरिया, सचिव मयंक मामोडिया, कोषाध्यक्ष सुमित झालानी, उपाध्यक्ष आकाश झालानी, सह सचिव विवेक मेहरवाल, कार्यकारणी सदस्य शिवम सामरिया आदि ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की अपील की है।