उज्जैन। मध्य प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मलेन की काव्य-गोष्ठी फ्रीगंज के कैफे पर आयोजित की गई। हरिशंकर वट ने अध्यक्षता की।-गोष्ठी में डॉ. स्वामी नाथ पांडेय ने मोबाइल के कारण परिवारों की दिनचर्या में बदलाव पर व्यंग्य किया। अवधेश वर्मा नीर ने विरह का गीत पढ़ा। विजयसिंह साकित ने ग़ज़ल सुनाई। अशोक रक्ताले ने छंद प्रस्तुत किए। अशोक शर्मा ने प्रकृति पर रचना पढ़ी। हरिशंकर वट ने आखरी रचना पढ़ी।