उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालयक्ज जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान में वीर बाल दिवस मनाया। इसमें मुख्य अतिथि प्रो. अर्पण भारद्वाज ने शुरुआत की और वीर बाल दिवस के महत्व पर विचार रखे। इस अवसर पर उन्होंने अपराजित योद्धा दिव्यांग शोधार्थी अभय जायसवाल का सम्मान भी किया। उन्होंने भारत की गौरवशाली परंपराओं में स्वाभिमान जागृत करने की आवश्यकता पर बल दिया। बलिदान सप्ताह के दौरान गुरु गोविंद सिंह के चालीस सिंहों, उनके चार पुत्रों और माता गुज़री के बलिदान को स्मरण करना अच्छा प्रयास है। संस्थान के निदेशक प्रो. डॉ. धर्मेंद्र मेहता ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह और उनके बलिदानी पुत्रों का स्मरण हमें नव प्रेरणा देता है। विशिष्ट अतिथि एसएस नारंग थे। प्रमुख अतिथि डॉ. महेंद्र इंगोले थे। विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा, प्रो. डॉ. उमा शर्मा, प्रो. डॉ. उमेश सिंह, प्रो. डॉ. कामरान सुल्तान ने भी अपने शुभकामना संदेश प्रेषित किए। अतिथि परिचय संस्थान के निदेशक प्रो. डॉ. धर्मेंद्र मेहता ने दिया। गोविंद तोमर ने आभार माना।