उज्जैन। सांदीपनि महाविद्यालय ने रलायता भोजा में शिविर लगाकर जागरूकता की। डॉ संचित शर्मा ने बताया कि रलायता भोजा के शासकीय विद्यालय में पौधारोपण, स्वच्छता एवं बाल शिक्षा पर जागरूकता की गई। कानूनी अधिकारों से अवगत भी कराया गया। रैली के माध्यम से नशामुक्ति का संदेश भी दिया गया। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ प्रीति दुबे, विद्यालय प्राचार्य बीएस पाठक, पूर्व सरपंच जगदीश ललावत, डॉ देवेंद्र कुमार जैन, प्रो विष्णु खांडेकर, राजकुमार जाधव आदि उपस्थित थे।