उज्जैन। रसायन एवं जैव रसायन अध्ययन शाला में एनपीटीईएल पोर्टल पर पंजीयन के लिए छात्र-छात्राओं के साथ बात हुई।
विक्रम विश्वविद्यालय की रसायन एवं जैव रसायन अध्ययनशाला में पोर्टल पर अल्प अवधि पाठ्यक्रम (एमओओसी) पर पंजीयन करवाने के लिए डॉ. अमितबोध उपाध्याय ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया। डॉ उपाध्याय ने स्वयं 52 पाठ्यक्रमों में पोर्टल पर पंजीयन किया। डॉ उपाध्याय ने पीएचडी की उपाधि ली है। प्रो.अर्पण भारद्वाज विभाग अध्यक्ष डॉ उमा शर्मा ने भी विभाग के छात्र-छात्राओं एवं शोध छात्रों को मार्गदर्शन दिया। आरडी गार्डी चिकित्सा महाविद्यालय के छात्रों ने विभाग के विद्यार्थियों को प्रकृति परीक्षण का मार्गदर्शन दिया। प्रकृति ऐप पर पंजीयन कर उनकी प्रकृति वात, पित्त, कफ के अनुसार भोजन और योगाभ्यास के बारे में बताया।