उज्जैन। पुणे, महाराष्ट्र के वैद्य प्रशांत अनंत सुरु ने पंचभौतिक चिकित्सा पर व्याख्यान धन्वंतरि आयुर्वेदिक चिकित्सालय पर दिया। डॉ. सुरु ने पंच महाभूत युक्त शरीर के लिए पंचमहाभौतिक चिकित्सा पर व्याख्यान में शरीर में किस महाभूत की कमी में किस प्रकार की औषधि दी जाए इसके बारे में बताया। प्रधानाचार्य डॉ. जेपी चौरसिया ने अतिथियों का स्वागत किया। डॉ. योगेश वाने ने परिचय दिया। संचालन डॉ. राकेश निमजे ने किया। इस अवसर पर डॉ. ओपी व्यास, डॉ. नृपेंद्र मिश्र, डॉ. अजयकीर्ति जैन आदि उपस्थित थे। जानकारी डॉ. योगेश वाने ने दी।