उज्जैन। कर्म सेवा धर्म सेवा परिवार के सदस्यों ने विभिन्न क्षेत्रों में कंबल दिए। संस्था अध्यक्ष दर्शन ठाकुर ने बताया कि सदस्यों ने ऋषिनगर, नानाखेड़ा, सिंधी कालोनी, हरिफाटक, गदा पुलिया क्षेत्र, भारतीय ज्ञानपीठ स्कूल क्षेत्र, चामुंडा माता चौराहा, देवासगेट बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, इंदौरगेट, नई सड़क, दौलतगंज, मालीपुरा, तोपखाना, गुदरी, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, दानीगेट, रामघाट, हरसिद्धि मंदिर, सतीगेट, निकास चौराहा, कोयला फाटक, चामुंडा माता चौराहा व फ्रीगंज क्षेत्र में कंबल बांटे।