उज्जैन। पुष्करणा ब्राह्मण समाज एवं पुष्करणा पारमार्थिक न्यास की बैठक हुई। ट्रस्टी आनंद पुरोहित ने बताया कि पुष्करणा ब्राह्मण समाज एवं पुष्करणा पारमार्थिक न्यास की बैठक में तय हुआ कि नरसिंह घाट मार्ग पर समाज द्वारा क्रय की गई निजी भूमि पर सिंहस्थ को दृष्टिगत रखते हुए भवन का निर्माणकिया जाएगा। इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष सत्यनारायण व्यास, सचिव विजय केवलिया, कोषाध्यक्ष तरुण व्यास, ट्रस्टी जुगल केवलिया, सुनील व्यास, अजय केवलिया उपस्थित थे।