उज्जैन। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में नगर निगम ने वार्डवार शिविर लगाए हैं जिनमें शासन के 35 से अधिक विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहकर नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करते है। इस क्रम में गुरुवार को वार्ड 1 स्थित वीर सावरकर कम्युनिटी हॉल एवं वार्ड 47 में योगा हॉल दो तालाब के पास, शिविर लगाए। शिविर में नागरिकों ने निगम सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली। वार्ड क्रमांक 47 के शिविर में निगम आयुक्त आशीष पाठक ने योजनाओं की जानकारी देते हुए हितग्राहियों को नामांतरण स्वीकृति पत्र बांटे। इस दौरान जोन अध्यक्ष संग्राम सिंह भाटिया, उपायुक्त कृतिका भीमावत, पार्षद प्रतिनिधि श्री गोपाल बलवानी उपस्थित रहे। इसी के साथ वार्ड क्रमांक 01 में उपायुक्त श्री मनोज मौर्य, जोनल अधिकारी डीएस परिहार, पार्षद प्रतिनिधि परमानंद मालवीय मौजूद थे।