उज्जैन। युवाओं में उत्साह होता है। उनकी ऊर्जा का सही उपयोग करना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना अवसर प्रदान करती है। राष्ट्रीय सेवा योजना मैं के भाव को हम में परिवर्तित करती है। यह विचार प्रो. प्रेमलता चूटेल ने माधव कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना के सोढंग में विशेष शिविर के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। विशिष्ट अतिथि प्रो. शैलेंद्र भारल थे।अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. कल्पना सिंह ने की। अतिथि परिचय कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज सारवान ने दिया। सात दिवसीय शिविर का प्रतिवेदन डॉ ममता पवार ने दिया।संचालन हर्ष कुशवाह ने किया एवं आभार विजय पवार ने माना।