उज्जैन। अभा वनवासी कल्याण आश्रम का 72वां स्थापना दिवस मनाया। वनवासी कल्याण परिषद नगरीय इकाई ने सेवा भारती द्वारा संचालित वनवासी कन्या छात्रावास नानाखेड़ा पर यह मनाया। अध्यक्षता अध्यक्ष जितेंद्र जैन ने की। कार्यकारिणी सदस्य विनोद शर्मा के अनुसार मुख्य अतिथि परिषद् के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री भगवान सहाय ने बताया कि 34 वर्ष की अल्पायु में कैसे वनवासी तिलक मांझी ने प्राणोत्सर्ग किए थे। मुख्य वक्ता योगेश भार्गव थे। बच्चों को बेडशीट व सामग्री दी गई। कार्यक्रम में डॉ.सम्राट घोष, विजय जायसवाल, वीरेंद्र लढ्ढा, ईश्वर पटेल, संजय अग्रवाल, पवन यादव, वल्केश जागरी, पंकज सक्सेना, हेतल शाह, ऋचा पटेल आदि सम्मिलित हुए।