उज्जैन। सामाजिक संस्था श्री बच्छ 208 ने चामुंडा माता चौराहा, देवास गेट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन परिसर आदि स्थानों पर जरूरतमंद लोगों को 11 सौ कंबल बांटे। उमेश राणा ने बताया कि कंबल बांटते समय अध्यक्ष दिग्पाल सिंह पवार, पृथ्वीराज सिंह, सम्राट बना, महेंद्र बना, चंचल मारोठिया, भुवन सिंह आदि मौजूद थे।