उज्जैन। कोठी पैलेस स्थित अजाक्स कार्यालय पर जिला अध्यक्ष डॉ आरएल परमार के नेतृत्व में सरदार उधमसिंह की जयंती मनाई। जिला मीडिया प्रभारी डीएल भीलवाड़ा ने बताया कि शहीद उधमसिंह ने जलियांवाला बाग कांड के समय पंजाब के गर्वनर जनरल रहे माइकल एडवायर को लंदन जाकर गोली मारी थी। महान क्रांतिकारी उधमसिंह की जयंती मनाने की दिशा निर्देश दिए जाना चाहिए। इस मौके पर सरदारसिंह परमार, एनपी मालवीय मालवीय, देवनारायण परमार, हीरालाल एरवाल, हंसराज शेर, आनंदीलाल सिसोदिया आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *