उज्जैन। अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम ने इन्दौर कलेक्टर आशीष सिंह के माध्यम से 86 दिव्यांग, बहु दिव्यांग एवं बिस्तरग्रस्त बच्चों को एक साथ प्रवेश दिया। आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल ने बताया कि युगपुरूष धाम के बौद्धिक दिव्यांग 34 बालक व 52 बालिका कुल 86 बच्चों को स्वीकार किया गया। इस अवसर पर जय परिहार के नेतृत्व में टीम एवं स्टाॅफगण उपस्थित थे।