उज्जैन। शासकीय माधव संगीत महाविद्यालय में त्रि-दिवसीय तबला कार्यशाला हुई। 55 विद्यार्थियों ने डॉ प्रवीण उद्धव से तबले का तकनीकी प्रशिक्षण लिया। इसके समापन अवसर पर प्रो उद्धव ने स्वतंत्र तबला वादन किया। प्रो उद्धव ने एक अलग शैली विकसित की है। वादन के द्वितीय चरण में द्रुत लय में बनारस करने की उठान, गत, फर्द, फर्रुखाबाद घराने की गत, दिल्ली घरानें के टुकड़े, आदि का प्रस्तुतीकरण किया। इस अवसर पर पं. श्रीधर व्यास, पं. उमाशंकर भट्ट, पं. राजेन्द्र प्रसाद आर्य, कालिंदी ढापरे, डॉ.प्रकाश कड़ोतिया, सुशीला वसुनिया, नितिन जैन, अजय शर्मा, अली अहमद खां, गोपाल रेकवाल, खेमलता मरकाम आदि उपस्थित थे। संचालन डॉ विनीता माहुरकर ने किया तथा आभार शरद सूर्यवंशी ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *