उज्जैन। ईश्वर प्रदत्त मनुष्य का शरीर मोक्ष प्राप्ति का साधन है। हमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए। यह जानकारी डॉ. आकांक्षा यादव ने गायत्री शक्तिपीठ पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में दी। उन्होंने कहा कि हम डॉक्टर तेरा तुझको अर्पण के भाव से उसका लाभ सभी को निःशुल्क देने के लिए शिविर लगाते हैं। शक्तिपीठ पर इस तरह के शिविर प्रति माह होंगे। यहां पर शिविर सुबह 10.30 से दोपहर 2 बजे तक चला जिसमें 119 व्यक्तियों ने परीक्षण कराया। परीक्षण के साथ निःशुल्क दवाइयां दी गई।आरोग्य भारती के डॉ. दिवाकर पटेल ने बताया कि परीक्षण रिपोर्ट आने पर प्रथक से व्यवस्था की जाएगी।