भोपाल। भाजपा 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर सुशासन दिवस मनाती है, लेकिन जो सपना वाजपेयी ने देखा था उनकी ही पार्टी चकनाचूर कर रही है। अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से भाजपा का यह कैसा सुशासनकी थीम पर प्रदेश के वर्तमान हालत के ऊपर सवाल कर जवाब मांगे है। सभी जिलो में आप साथियो द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। आदिवासियों, दलितों के साथ हो रहे अत्याचार, सत्ता पक्ष के विधायक गुंडों से त्रस्त, सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर, दवाई, विश्वस्तरीय सुविधाएं नहीं, बंद हो रहे सरकारी स्कूल, हर नागरिक पर रूपये 50हजार का सरकारी कर्जा, हत्या, डकैती, चोरी जैसे अपराधों में हो रही प्रतिदिन बढ़ोतरी, सिंहस्थ की जमीन में हो रही हेराफेरी, लाखो शिक्षित युवाओं को रोजगार नहीं आदि मुद्दे उठाए।