उज्जैन। पार्श्वनाथ प्रभु का जन्म कल्याण महोत्सव दानीगेट स्थित अवंति पार्श्वनाथ तीर्थ में तप आराधना के साथ मनाया। प्रभु की रथ यात्रा में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा व गणमान्यजनों की उपस्थिति रही। महोत्सव में अम तेला तप में पार्श्व मंडल बोरीवली मुम्बई के लगभग 255 आराधक एवं शहर के 108 आराधक ने आराधना की। ट्रस्ट अध्यक्ष अशोक कोठारी ने सभी अतिथियों का आभारमानाया। जानकारी ट्रस्ट सचिव अभय छाजेड़ ने दी।