उज्जैन। हनुमान अष्टमी पर ब्रह्म मुहूर्त में अति प्राचीन खेड़ापति हनुमान मंदिर पर 51 दीपों से हुई महाआरती हुई। पुजारी पं.घोटू गुरू के अनुसार अभिषेक पूजा के बाद नियमित प्रातःकालीन आरती की गई। हनुमानाष्टक, बजरंग बाण, हनुमान चालीसा, हनुमान बाहुक आदि का वाचन किया गया। शाम 7 बजे ढोलों के बीच महाआरती 51 दीपों से की। हनुमानजी के प्रिय व्यंजन- चुरमे का महाभोग अर्पित किया। ड्रायफ्रूट, अमरूद, केले आदि का भी भोग लगाया।