उज्जैन। गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। यह आरोप लगाते हुए कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली गई। शहर अध्यक्ष मुकेश भाटी ने बताया कि रैली के बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। महामहिम से अपील की गई है कि वह अमित शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें। रैली से पूर्व टॉवर पर डॉ. भीमराव आंबेडकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान अभा कांग्रेस सचिव संजय दत्त ने कहा कि कांग्रेस डॉ. भीमराव आंबेडकर की विरासत और संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में अडिग है। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विधायक महेश परमार, विधायक दिनेश जैन बोस, पूर्व विधायक दिलीप गुर्जर, मुरली मोरवाल, डॉ बटुक शंकर जोशी, जिला कांग्रेस के प्रभारी चंद्रर सिंह सोंधिया, अमित शर्मा, राजा चौकसे, रवि राय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।