उज्जैन। नजमी ग्रुप के 2025 के कैलेंडर का विमोचन मेजर सरदार नेत्रसिंह ने किया। ग्रुप के खुज़ेमा चांदा भाई वाला ने बताया कि हिजरी (इस्लामी) कैलेंडर और अंग्रेजी कैलेंडर नि:शुल्क पहुंचाता है। अध्यक्षता मुल्ला क़ुतुब फातेमी ने की। इस मौके पर विशेष रूप से कमल सोनी, अमरजीत सिंह, यादविंदर सिंह, जसप्रीत सिंह आदि लोग उपस्थित थे। स्वागत भाषण एवं संचालन मुल्ला क़ुतुब फातेमी ने किया।